प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 'पानी की कहानी' के लेखक कौन हैं?
प्रश्न-2 लेखक को ओस की बूँद कहाँ मिली?
प्रश्न-3 ओस की बूँद ने समुद्र की गहरी तह में अपनी जान बचाने के लिए क्या किया?
प्रश्न-4 ओस की बूँद को कौन अपने पीठ पर लादे कभी इधर ले जाती कभी उधर?
प्रश्न-5 कहानी के अंत और आरंभ के हिस्से को स्वंय पढ़कर देखिए और बताइए कि ओस की बूँद लेखक को आपबीती सुनाते हुए किसकी प्रतीक्षा कर रही थी?
प्रश्न-6 ओस की बूँद जब समुद्र की गहरी तह में पहुँची तब उसने वहाँ क्या देखा?
प्रश्न-7 ओस की बूँद क्रोध और घृणा से क्यों काँप उठी?
प्रश्न-8 हाईड्रोजन और ऑक्सीजन को पानी ने अपना पूर्वज/पुरखा क्यों कहा?
प्रश्न-9 “पानी की कहानी” के आधार पर पानी के जन्म और जीवन-यात्रा का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।