प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-16 कहानी में भागते भेड़ों की तुलना किससे की गई हैं और क्यों?
प्रश्न-17 क्या बच्चों ने उचित निर्णय लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, हिलकर पानी भी नहीं पिएँगे।
प्रश्न-18 पानी भरते समय नल पर कैसा दृश्य था?
प्रश्न-19 पाठ में तरकारीवाली के साथ कौन सी घटना घटी?
प्रश्न-20 “धुली-बेधुली बालटी लेकर आठ हाथ चार थनों पर पिल पड़े।” धुली शब्द से पहले ‘बे’ लगाकर बेधुली बना है। जिसका अर्थ है ‘बिना धुली’ ‘बे’ एक उपसर्ग है। ‘बे’ उपसर्ग से बननेवाले कुछ और शब्द हैं- बेतुका, बेईमान, बेघर, बेचैन, बेहोश आदि। आप भी नीचे लिखे उपसर्गों से बननेवाले शब्द खोजिए-
1. प्र ………….
2. आ ………….
3. भर ………….
4. बद ………….
प्रश्न-21 ‘कामचोर’ कहानी क्या संदेश देती है?
प्रश्न-22 बिना सोचे विचारे किए गए कार्य का परिणाम सही नहीं होता। पाठ के आधार पर इस पंक्ति की पुष्टि कीजिए।