प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 बंदर ने अपना परिचय क्या दिया?
प्रश्न-2 भीम जब फूल लाने गए तो रास्ते में उनकी किससे भेंट हुई?
प्रश्न-3 भीम बंदर को लाँघना क्यों नहीं चाहते थे?
प्रश्न-4 भीम की बातों को सुनकर बंदर ने क्या कहा?
प्रश्न-5 द्रौपदी ने सुंदर फूल को देखकर भीमसेन से क्या कहा?
प्रश्न-6 भीमसेन को बंदर की पूँछ न उठा पाने पर कैसा लगा?
प्रश्न-7 भीम को किस कारण लज्जित होना पड़ा?
प्रश्न-8 मारुती ने भीमसेन को क्या आशीर्वाद दिया?
प्रश्न-9 क्रोधित भीम ने बंदर को अपना परिचय किस प्रकार दिया?
प्रश्न-10 जब भीम ने बंदर की पूँछ हटाने का प्रयास किया तब क्या हुआ?
प्रश्न-11 बंदर ने भीमसेन से करुण स्वर में क्या कहा?
प्रश्न-12 फूल को लाने के लिए भीम को किन - किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा?
प्रश्न-13 किसने किससे कहा?
i. “क्या तुम जाकर ऐसे ही कुछ और फूल ला सकोगे?”
ii. “मैं कुछ अस्वस्थ हैं। इसलिए लेटा हुआ हूँ।”
iii. “भाई, मुझे जरा बताना कि वह हनुमान कौन था, जो समुद्र को लाँघ गया था।”
iv. “क्या कहा? तुम महावीर हनुमान को नहीं जानते?”
v. “हे वीर! शांत हो जाओ! इतना क्रोध न करो।”
vi. “मुझे क्षमा करें। आप कौन हैं?”