प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 हम पंछी उन्मुक्त गगन के पाठ के रचयिता कौन हैं?
प्रश्न-2 पंछी अपना मधुर गीत कब नहीं गए पाएँगें?
प्रश्न-3 पंछी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?
प्रश्न-4 पंछियों के लिए पिंजरे में रखे मैदा से बेहतर क्या है?
प्रश्न-5 पंछियों के अरमान क्या थे?
प्रश्न-6 पंछी कैसा जीवन चाहते हैं?
प्रश्न-7 पंछी क्या खाते पीते हैं?
प्रश्न-8 पिंजरे में पंख फ़ैलाने पर पंछियों की क्या दशा होगी?
प्रश्न-9 पिंजरे में पंछी क्या-क्या नहीं कर सकते?
प्रश्न-10 कविता में पंछी क्या याचना कर रहें हैं?
प्रश्न-11 इस कविता के माध्यम से पंछी क्या संदेश देना चाहते हैं?
प्रश्न-12 हर तरह की सुख सुवधाएं पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना चाहते?
प्रश्न-13 पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन - कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहते थे?
प्रश्न-14 भाव स्पष्ट कीजिए -
"या तो क्षितिज मिलन बन जाता / या तनती साँसो की डोरी।"