प्रश्न / उत्तर

प्रश्न-1  पत्नी की व्यथाभरी बातें सुनकर ब्राह्मण ने अपनी पत्नी से क्या कहा?

प्रश्न-2   सबको रोते देखकर ब्राह्मण के बालक ने क्या किया?

प्रश्न-3 बकासुर कौन था?

प्रश्न-4 बकासुर और लोगों में क्या समझौता हुआ?

प्रश्न-5   कितने वर्षों से बकासुर लोगों पर ज़ुल्म ढा रहा था?

प्रश्न-6: किसने किससे  कहा?

i.                    “विप्रवर, आप इस बात की चिंता छोड़ दें।”

ii.        “कितनी ही बार मैंने तुम्हें समझाया कि इस अंधेर नगरी को छोड़कर कहीं और चले जाएँ, पर तुम नहीं मानीं।”

iii.       “प्राणनाथ! मुझे मरने का कोई दुख नहीं है।”

iv.       “पिताजी, अच्छा तो यह है कि राक्षस के पास आप मुझे भेज दें।”

v.        “क्या आप कृपा करके मुझे बता सकते हैं कि आप लोगों के इस असमय दुख का कारण क्या है?”


Last modified: Saturday, 29 December 2018, 4:48 PM