प्रश्न
प्रश्न-1 विभीषण क्यों चाहते थे कि राम कुछ दिन लंका में रुक जाएँ?
प्रश्न-2 कौन से विमान से राम और सीता अयोध्या गए?
प्रश्न-3 विभीषण के आग्रह करने पर भी राम लंका में क्यों नहीं रुकना चाहते थे?
प्रश्न: किसने किससे कहा?
i. “यह संभव नहीं है, मित्र!”
ii. “मैं चाहता हूँ कि आप कुछ दिन यहाँ विश्राम कर लें।”
iii. “मेरी इच्छा है कि मैं आपके राज्याभिषेक में उपस्थित रहूँ।”
iv. “आप मेरे लिए यात्रा की व्यवस्था कर दें। ”