प्रश्न

प्रश्न-1  समुद्र पार राम के शिविर में अचानक खलबली क्यों मच गई?

 

प्रश्न-2   वानर विभीषण को किसके पास ले गए?

 

प्रश्न-3   रावण ने विभीषण को लंका से क्यों निकाल दिया?

 

प्रश्न-4   विभीषण ने राम की किस प्रकार मदद की?

 

प्रश्न-5  किसने किससे कहा?

i.        “हमें विभीषण को स्वीकार करना चाहिए । मैं षरण में आये व्यक्ति को कभी निराष नहीं करता।”

 

ii.       “तुम चिंता मत करो। राक्षस मारे जाएँगे। लंका की राजगद्दी तुम्हारी होगी। भविष्य तुम्हारा है।”

 

iii.      “सीता आपके गले में बँधा साँप है। वह आपको डस लेगा।”

 

iv.      “तुम मेरे भाई नहीं, शत्रु हो। मेरे शत्रु के शुभचिंतक हो।”

 

v.       “वानरराज! मैं लंका के राजा रावण का छोटा भाई हूँ । मैं राम की शरण में आया हूँ । आप मुझे उनके पास पहुँचा दें।”

 

vi.      “रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए बल और बुद्धि दोनों की आवश्यकता है।”


Last modified: Monday, 31 December 2018, 11:46 AM