प्रश्न
प्रश्न-1 किसने सुग्रीव को उनका राम को दिया वचन याद दिलाया?
प्रश्न-2 वानरसेना एकत्र करने का आदेश सुग्रीव ने किसे दिया?
प्रश्न-3 राम सुग्रीव के किस व्यवहार से क्षुब्ध थे?
प्रश्न-4 तारा ने सुग्रीव को क्या सलाह दी?
प्रश्न-5 जामवंत के पीछे किसकी सेना थी?
प्रश्न-6 हनुमान, नल और नील किस दल में थे?
प्रश्न-7 लंकारोहण के लिए वानरों की कितनी टोलियाँ बनी और अंगद को किस दल का नेता बनाया गया?
प्रश्न-8 राम ने अपनी अँगूठी किसे दी और उससे क्या कहा?
प्रश्न-9 जटायु के भाई का क्या नाम था?
प्रश्न-10 संपाति ने क्या सूचना दी?
प्रश्न-11 किसने किससे कहा?
i. “सुग्रीव को बस समझाना है । वह हमारा मित्र है।”
ii. “जब सीता से भेंट हो तो उन्हें यह अँगूठी उन्हें दे देना ।”
iii. “राम की सेवा में प्राण भी चले जाएँ तो दुख नहीं होगा ।”
iv. “हनुमान! आपको जाना होगा यह कार्य केवल आप कर सकते हैं।”