प्रश्न

प्रश्न-1  राम ने सुग्रीव को बचाने के लिए बाण क्यों नहीं चलाया?

 

प्रश्न-2   बाली की पत्नी का क्या नाम था?

 

प्रश्न-3   बाली की मृत्यु किस प्रकार हुई?

 

प्रश्न-4   बाली की मृत्यु के बाद राजगद्दी किसे मिली और युवराज का पद किसे दिया गया?

 

प्रश्न-5   राजगद्दी पर बैठने के बाद राम ने सुग्रीव को क्या कह कर संबोधित किया?

 

प्रश्न-6   लंकारोहन क्यों स्थगित कर दिया गया और उस दौरान राम कहाँ पर रहे?

 

प्रश्न-7   सुग्रीव ने राजतिलक के दिन राम को किस बात का आश्वासन दिया था?

 

प्रश्न-8   किसने किससे कहा?

    i. “तुम दोनों भाईयों के चेहरे मिलते-जुलते हैं दूर से दोनों एक जैसे लगते हो ।”

 

    ii. “जाओ मित्र! इस बार बाली को पहचानने में चूक नहीं होगी ।”

 

    iii. “यह पिता के आज्ञा के विरुद्ध होगा । उन्होंने मुझे वनवास दिया है । मैं वन में ही रहूँगा ।”

 

Last modified: Monday, 31 December 2018, 1:28 PM