प्रश्न
प्रश्न-1 राम स्वयं को क्यों धिक्कार रहे थे?
प्रश्न-2 सुग्रीव ने राम को अपनी क्या व्यथा सुनाई?
प्रश्न-3 सुग्रीव को राम के आश्वासन पर भरोसा क्यों नहीं हुआ?
प्रश्न-4 राम ने सुग्रीव को अपनी शक्ति का परिचय किस प्रकार दिया?
प्रश्न-5 सुग्रीव और बाली के बीच हुए मल्ल युद्ध का वर्णन कीजिए ।
प्रश्न-6 सुग्रीव राम से क्यों कुपित था?
प्रश्न-7 किसने किससे कहा?
i. “चिंता मत करो मित्र । तुम्हें अपना राज्य भी मिलेगा और स्त्री भी ।”
ii. “सीता अवश्य मिल जाएँगी । मैं हर प्रकार से आपकी सहायता करूँगा, मित्र ।”
iii. “बाली महाबलशाली है । उसे हराना इतना आसान नहीं है ।”
iv. “मित्र! अब विलंब कैसा? बाली को युद्ध के लिए ललकारो ।”
v. “चिंता मत करो मित्र । मैं पेड़ की ओट से युद्ध देखूँगा ।”
vi. “आज शिकार स्वयं मेरे मुँह तक आया है । मैं तुझे नहीं छोडूँगा ।”