प्रश्न

प्रश्न-1  राम और लक्ष्मण सुग्रीव से मिलने क्यों जा रहे थे?

 

प्रश्न-2   जब लक्ष्मण ने हनुमान को बताया कि वे सुग्रीव से सहायता माँगने जा रहें हैं तो हनुमान के चेहरे पर मुसकराहट क्यों आ गई?

 

प्रश्न-3   राम और सुग्रीव में क्या समानता थी?

 

प्रश्न-4   हनुमान राम और लक्ष्मण को ऋष्यमूक पर्वत पर कैसे ले गए?

 

प्रश्न-5   सुग्रीव सीता हरण का सुनकर अचानक क्यों उठ खड़े हुए?

 

प्रश्न-6   किसने किससे कहा?

    i. “आप दोनों कौन हैं? वन में क्यों भटक रहें हैं?”

 

   ii. “वानरों ने मुझे एक स्त्री के हरण की बात बताई थी । वह निश्चित रूप से सीता ही रही होंगी ।”

 

Last modified: Monday, 31 December 2018, 1:35 PM