प्रश्न
प्रश्न-1 सीता ने रथ से अपने आभूषण उतारकर फेंकने क्यों प्रारंभ कर दिए?
प्रश्न-2 रावण ने सीता को आभूषण फेंकने से क्यों नहीं रोका?
प्रश्न-3 रावण सीता को लेकर सीधे कहाँ गया?
प्रश्न-4 राम की प्रशंसा सुनकर रावण की क्या प्रतिक्रिया हुई?
प्रश्न-5 रावण ने कितने राक्षसों को राम और लक्ष्मण की निगरानी के लिए भेजा था?
प्रश्न-6 सीता जी को लंका में कहाँ रखा गया था और रावण ने राक्षस-राक्षसियों को सीताजी से संबंधित क्या निर्देष दिए थे?
प्रश्न-7 सीता किस प्रकार अशोक वाटिका में अपने दिन काट रही थी?
प्रश्न-8 किसने किससे कहा?
i. “सुंदरी! मैं तुम्हें एक वर्ष का समय देता हूँ । निर्णय तुन्हे करना है । मेरी रानी बनकर लंका पर राज करोगी या विलाप करते हुए जीवन बिताओगी ।”
ii. “तुम्हारा राम यहाँ कभी नहीं पहुँच सकता । तुम्हें कोई नहीं बचा सकता ।”
iii. “तुमलोग पंचवटी जाओ। राम और लक्ष्मण वहीं रहते हैं । उनका एक-एक समाचार मुझे मिलना चाहिए ।”