प्रश्न

प्रश्न-1  किस डर की आशंका से सीता की आँखों से आँसू बहने लगे?

 

प्रश्न-2   “लक्ष्मण राम के लिए राम की आज्ञा का उल्लंघन कर रहे थे ।” स्पष्ट कीजिए ।

 

प्रश्न-3   लक्ष्मण के जाते ही कौन आ पहुँचा?

 

प्रश्न-4   रावण किस वेश में आया था?

 

प्रश्न-5   रावण ने सीता के किन गुणों की प्रशंसा की?

 

प्रश्न-6   जब सीता ने रावण के साथ जाने से इंकार कर दिया तब रावण ने क्या किया?

 

प्रश्न-7   सीता जी किसे -किसे अपनी सूचना रामजी तक पहुँचाने को कह रहीं थीं?

 

प्रश्न-8   जटायु ने किस प्रकार सीताजी की सहायता की?

 

प्रश्न-9   क्रोधित रावण ने जटायु के साथ क्या किया?

 

प्रश्न-10   रथ टूट जाने पर रावण किस प्रकार सीता को ले गया?

 

प्रश्न-11   किसने किससे कहा?

i. “राम से बिछुड़कर मैं नहीं रह सकती मैं जान दे दूँगी ।”

 

ii. “मैं प्राण त्याग दूँगी लेकिन तुम्हारे साथ नहीं जाऊँगी ।”

 

iii. “सुमुखी! मैं रावण हूँ ।राक्षसों का राजा ।लंकाधिपति ।मेरा नाम लेने पर लोग थरथरा उठते हैं ।”

 

Last modified: Monday, 31 December 2018, 1:49 PM