प्रश्न
प्रश्न-1 मायावी पुकार सुनते ही लक्ष्मण ने क्या किया?
प्रश्न-2 राम ने लक्ष्मण को क्या आदेश दिया था?
प्रश्न-3 सीता क्या सुनकर विचलित हो गई?
प्रश्न-4 सीता को विचलित देख लक्ष्मण ने उनसे क्या कहा?
प्रश्न-5 सीता क्रोध से क्यों उबल पड़ी?
प्रश्न-6 राम की आवाज सुनकर भी लक्ष्मण को शांत खड़े देखकर सीता ने क्या सोचा?
प्रश्न-7 सीता के कटु शब्दों का लक्ष्मण पर क्या असर हुआ?
प्रश्न-8 किसने किससे कहा?
i. “तुम जल्दी जाओ । जिस दिशा से आवाज़ आई है, उसी ओर ।”
ii. “आप चिंता न करें माते ।”
iii. “तुम्हारा मन पवित्र नहीं है । कलुषित है । पाप है उसमें ।”
iv. “हे देवी! यह राक्षसों का छल है । खर दूषण के मारे जाने के बाद वे बौखला गए हैं ।”