प्रश्न

प्रश्न-1  राम, लक्ष्मण और सीता दंडकारण्य में कितने वर्ष रहे?

 

प्रश्न-2   क्षरभंग मुनि के आश्रम में मुनियों ने राम को क्या दिखाया?

 

प्रश्न-3   कौन से मुनि ने राम को राक्षसों की अत्याचार की कहानी सुनाई?

 

प्रश्न-4   कौन विंध्यांचल पार करने वाले पहले ऋषि थे?

 

प्रश्न-5   पंचवटी के मार्ग पर राम को कौन सा प्राणी मिला?

 

प्रश्न-6   लक्ष्मण ने जटायु को क्या समझा?

 

प्रश्न-7  सीता को पकड़ने वाले राक्षस का क्या नाम था?

 

प्रश्न-8  पंचवटी कहाँ पर था?

 

प्रश्न-9  पंचवटी में लक्ष्मण द्वारा बनायी गयी कुटिया का वर्णन कीजिए ।

 

प्रश्न-10  कौन राम को देखकर उनपर मोहित हो गई?

 

प्रश्न- 11   किसने किससे कहा?

i.        “राजकुमार! ये ऋषियों के कंकाल हैं, जिन्हें राक्षसों ने मार डाला है । अब यहाँ रहना असंभव है ।”

 

ii.       “हे राजन! मुझसे डरो मत । मैं तुम्हारे पिता का मित्र हूँ ।”

 

iii.      “हे रूपराज! मैं तुम्हे नहीं जानती । पर तुमसे विवाह करना चाहती हूँ

 

Last modified: Monday, 31 December 2018, 2:22 PM