प्रश्न

प्रश्न-1  भरत की पॉँव की गति अचानक क्यों बढ़ गई?

 

प्रश्न-2   भरत को पहाड़ी पर किसकी छवि दिखी?

 

प्रश्न-3   राम-भरत मिलाप का वर्णन कीजिए ।

 

प्रश्न-4   भरत किस बात के लिए साहस नहीं जुटा पा रहे थे?

 

प्रश्न-5   माताएं किसको और क्यों देखकर दुखी हुईं?

 

प्रश्न-6   राम माता कैकेयी से वन में किस प्रकार मिले?

 

प्रश्न-7   भरत ने राम से क्या विनती की?

 

प्रश्न- 8   किसने किससे कहा?

i. “वीर पुरुष धैर्य का साथ कभी नहीं छोड़ते ।”

 

ii. “एक दु:खद समाचार है भ्राता !”

 

iii. “पिता दशरथ नहीं रहे । आपके आने के छठे दिन । दुःख में प्राण त्याग दिए ।”

 

iv. “पिता की आज्ञा का पालन करना अनिवार्य है । पिता की मृत्यु के बाद मैं उनका वचन नहीं तोड़ सकता ।”

 

v. “राम! रघुकुल की परंपरा में राजा ज्येष्ठ पुत्र ही होता है ।”

 

vi. “आप नहीं लौटेंगे तो मैं भी खाली हाथ नहीं जाऊँगा । आप मुझे अपनी खड़ाऊँ दे दें ।”

 

vii. “चौदह वर्ष तक इन चरण पादुकाओं का शासन रहेगा ।”

 


Last modified: Monday, 31 December 2018, 2:32 PM