प्रश्न
प्रश्न-1 भरत क्या सुनते ही शोक में डूब गए?
प्रश्न-2 राजा दशरथ के मुँह कौन से अंतिम तीन शब्द निकले?
प्रश्न-3 राम ने कोई अपराध नहीं किया था फिर भी उन्हें वनवास क्यों जाना पड़ा?
प्रश्न- 4 किसने किससे कहा?
i. “उठो पुत्र! यशस्वी कुमार शोक नहीं करते । तुम्हारा इस प्रकार दुःखी होना उचित नहीं है ।”
ii. “उन्होंने मेरे लिए कोई सन्देश दिया?”
iii. “नहीं अंतिम समय में उनके मुँह से केवल तीन शब्द निकले ।”
iv. “महाराज ने उन्हें वनवास दे दिया है । चौदह वर्ष के लिए । सीता और लक्ष्मण भी राम के साथ गए हैं ।”
v. “परन्तु वनवास क्यों? भ्राता राम से कोई अपराध हुआ है?”
vi. “उठो पुत्र राजगद्दी सम्भालो ।”
vii. “यह तुमने क्या किया, माते! ऐसा अनर्थ!”
viii. “तुमने पाप किया है, माते! इतना साहस कहाँ से आया तुममें?”
ix. “मैं राजपद नहीं ग्रहण करूँगा । तुमने ऐसा सोचा कैसे?”
x. “आप भी सुन लें । मेरी माँ ने जो किया है, उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है ।”