प्रश्न
प्रश्न-1 राम ने वन गमन को क्या कहा?
प्रश्न-2 लक्ष्मण किस बात से सहमत नहीं थे और वह उसे क्या समझते थे?
प्रश्न-3 राम ने क्या कहकर माता कौशल्या को साथ वन जाने से मना कर दिया?
प्रश्न-4 राम ने सीता से क्या आग्रह किया?
प्रश्न-5 सीता क्यों व्याकुल हो गयीं?
प्रश्न-6 राम का निर्णय सुनकर सीता ने उनके सम्मुख क्या प्रस्ताव रखा?
प्रश्न-7 क्या राम ने लक्ष्मण को साथ वन जाने की स्वीकृति दी?
प्रश्न-8 राम जी क्यों नहीं चाहते थे कि सीताजी उनके साथ वन में जाये?
प्रश्न-9 नगरवासी दशरथ और कैकेयी को क्यों धिक्कार रहे थे?
प्रश्न-10 उत्सव की तैयारियों की जगह उदासी ने क्यों ले ली?
प्रश्न-11 किसने किससे कहा ?
i. “आप बाहुबल से आयोध्या का राजसिहांसन छीन लें । देखता हूँ कौन विरोध करता है ।”
ii. “अधर्म का सिहांसन मुझे नहीं चाहिए । मैं वन जाउँगा।”
iii. “जाओ पुत्र! दसों दिशाएँ तुम्हारे लिए मंगलकारी हों । मैं तुम्हारे लौटने तक जीवित रहूँगी ।”
iv. “मेरे पिता का आदेश है कि मैं छाया की तरह आपके साथ रहूं ।”
v. “तुम महलों में पली हो । ऐसा जीवन कैसे जी सकोगी?”