प्रश्न

प्रश्न-1 राजा दशरथ शुभ समाचार देने के लिए किसके कक्ष की ओर बढे?

 

प्रश्न-2 कैकेयी कोपभवन में किस दशा में थी?

 

प्रश्न-3 रानी कैकेयी के वरदान सुनकर राजा दशरथ की क्या दशा हुई?

 

प्रश्न-4 रानी कैकेयी ने राजा दशरथ से कितने वरदान मांगे और वरदान में क्या मांगा?

 

प्रश्न-5 किसने किससे कहा?

i. “मैं ऐसा ही करुँगी । महाराज का षड्‍यंत्र सफल नहीं होने दूंगी ।

 

ii. “राम के लिए चौदह वर्ष से कम वनवास मत माँगना ।

 

iii. “तुम्हें क्या दुःख है । क्या हुआ है तुम्हें? मुझे बताओ ।

 

iv. “तुम मेरी सबसे प्रिय रानी हो । मैं तुम्हें प्रसन्न देखना चाहता हूँ ।

 

v. “राम की सौगंध खाकर कहता हूँ । तुम्हारी हर इच्छा पूरी करूँगा ।

 

vi. “आप मुझे वे दो वरदान दीजिये जिसका संकल्प आपने वर्षों पहले रणभूमि में लिया था ।”

  

vii. “यह तुम क्या कह रही हो? मुझे विश्वास नहीं होता कि मैंने सही सुना है ।”  

 

viii. “अपने वचन से पीछे हटना रघुकुल का अनादर है ।”

 


Last modified: Monday, 31 December 2018, 3:12 PM