प्रश्न

प्रश्न-1 रानी कैकेयी पर मंथरा की बातों का क्या असर हुआ?

 

प्रश्न-2 रानी कैकेयी के पूछने पर मंथरा ने उन्हें क्या सलाह दी?

 

प्रश्न-3 रानी कैकेयी के मन में क्या प्रश्न था?

 

प्रश्न-4 किसने किससे कहा?

i. “राम के प्रति मेरा अगाध स्नेह है । वह मुझे माँ के समान मानते हैं ।

 

ii. “राम के बाद भरत ही राजा बनेंगे । राज सर्वदा ज्येष्ठ पुत्र को ही मिलता है।

 

iii. “तुम बहुत भोली हो । नादान हो । तुम्हें आसन्न संकट नहीं दिखता ।

 

iv. “दुःख की जगह प्रसन्नता होती है । इस बुद्धि पर किसी को भी तरस आएगा।

 

v.“रानी! राम को राज मिला तो वे भरत को देश निकला दे देंगे । वे भरत को दंड देंगे ।

 

vi. “तुम्हीं बताओ मैं क्या करूँ?”

  

vi. “तुम मैले कपड़े पहनकर कोपभवन चली जाओ ।”

 

Last modified: Monday, 31 December 2018, 3:15 PM