प्रश्न

प्रश्न-1  राजा दशरथ ने राज्याभिषेक के संबंध में राम से क्या कहा?

 

प्रश्न-2  कैकेयी की दासी का क्या नाम था?

 

प्रश्न-3  राज्याभिषेक की तैयारियों को मंथरा ने पहले क्या समझा?

 

प्रश्न-4  मंथरा को राम के राज्याभिषेक के बारे में कैसे पता चला?

 

प्रश्न-5  मंथरा क्यों जलभुन गई?

 

प्रश्न-6  मंथरा ने राम के राज्याभिषेक को क्या समझा?

 

प्रश्न-7  मंथरा ने कैकेयी से क्या कहा?

 

प्रश्न-8  मंथरा से राम के राज्याभिषेक के बारे में जानने के बाद कैकेयी की क्या प्रतिक्रिया थी?

 

प्रश्न-9   रानी कैकेयी की मुंहलगी दासी कौन थी?

 

प्रश्न-10  किसने किससे कहा?

i. “जनता ने तुम्हें अपना राजा चुना है ।

 

ii. “अरे मेरी मूर्ख रानी! उठ । तेरे ऊपर भयानक विपदा आने वाली है ।

 

iii. “यह तो बहुत शुभ समाचार है ।

 

iv. “मैं प्रसन्न हूँ । राम युवराज के पद के लिए हर तरह योग्य हैं ।

 

v. “यह षड्‍यंत्र नहीं तो क्या है।

 

Last modified: Monday, 31 December 2018, 3:16 PM