Topic outline

    • Page icon

      पांडवों की रक्षा (Page 25)


      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  पत्नी की व्यथाभरी बातें सुनकर ब्राह्मण ने अपनी पत्नी से क्या कहा?

      उत्तर-  पत्नी की व्यथाभरी बातें सुनकर ब्राह्मण से न रहा गया। वह बोला-"हे प्रिये! मुझसे बड़ा दुरात्मा और पापी कौन होगा, जो तुम्हें राक्षस की बलि चढ़ा दे और खुद जीवित रहे?"

       

      प्रश्न-2   सबको रोते देखकर ब्राह्मण के बालक ने क्या किया?

      उत्तर-  सबको रोते देखकर ब्राह्मण का नन्हा सा बालक पास में पड़ी हुई सूखी लकड़ी हाथ में लेकर घुमाता हुआ बोला-"उस राक्षस को तो मैं ही इस लकड़ी से इस तरह ज़ोर से मार डालूँगा।"

       

      प्रश्न-3 बकासुर कौन था?

      उत्तर -  बकासुर एक बड़ा अत्याचारी राक्षस था।

       

      प्रश्न-4 बकासुर और लोगों में क्या समझौता हुआ?

      उत्तर -  बकासुर और लोगों में समझौता हुआ कि लोग बारी-बारी से एक-एक आदमी और खाने की चीजें हर सप्ताह उसे पहुँचा दिया करेंगें।

       

      प्रश्न-5   कितने वर्षों से बकासुर लोगों पर ज़ुल्म ढा रहा था?

      उत्तर -  पिछले तेरह वर्षों से वह नगरी के लोगों पर ज़ुल्म ढा रहा था।



      प्रश्न-6: किसने किससे  कहा?

      i.                    “विप्रवर, आप इस बात की चिंता छोड़ दें।”

      कुंती ने ब्राह्मण से कहा।

       

      ii.       “कितनी ही बार मैंने तुम्हें समझाया कि इस अंधेर नगरी को छोड़कर कहीं और चले जाएँ, पर तुम नहीं मानीं।”

      ब्राह्मण ने अपनी पत्नी से कहा।

       

      iii.      “प्राणनाथ! मुझे मरने का कोई दुख नहीं है।”

      ब्राह्मण की पत्नी ने ब्राह्मण से कहा।

       

      iv.      “पिताजी, अच्छा तो यह है कि राक्षस के पास आप मुझे भेज दें।”

      ब्राह्मण की बेटी ने ब्राह्मण से कहा।

       

      v.       “क्या आप कृपा करके मुझे बता सकते हैं कि आप लोगों के इस असमय दुख का कारण क्या है?”

      कुंती ने ब्राह्मण से कहा।