लंका विजय (Page 70)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 समुद्र पार राम के शिविर में अचानक खलबली क्यों मच गई?
उत्तर- विभीषण के जाने पर राम के शिविर में अचानक खलबली मच गई।
प्रश्न-2 वानर विभीषण को किसके पास ले गए?
उत्तर- वानर विभीषण को सुग्रीव के पास ले गए।
प्रश्न-3 रावण ने विभीषण को लंका से क्यों निकाल दिया?
उत्तर - रावण ने विभीषण को लंका से इसलिए निकाल दिया क्योंकि उन्होंने रावण से सीता लौटाने की बात कही थी।
प्रश्न-4 विभीषण ने राम की किस प्रकार मदद की?
उत्तर - विभीषण ने राम को लंका की बहुत सी जानकारी दी। उन्होंने राम को रावण और उसके योद्धाओं की शक्ति के बारे में भी बताया ।
प्रश्न-5 किसने किससे कहा?
i. “हमें विभीषण को स्वीकार करना चाहिए । मैं षरण में आये व्यक्ति को कभी निराष नहीं करता।”
राम ने सुग्रीव से कहा।
ii. “तुम चिंता मत करो। राक्षस मारे जाएँगे। लंका की राजगद्दी तुम्हारी होगी। भविष्य तुम्हारा है।”
राम ने विभीषण से कहा।
iii. “सीता आपके गले में बँधा साँप है। वह आपको डस लेगा।”
विभीषण ने रावण से कहा।
iv. “तुम मेरे भाई नहीं, शत्रु हो। मेरे शत्रु के शुभचिंतक हो।”
रावण ने विभीषण से कहा।
v. “वानरराज! मैं लंका के राजा रावण का छोटा भाई हूँ । मैं राम की शरण में आया हूँ । आप मुझे उनके पास पहुँचा दें।”
विभीषण ने सुग्रीव से कहा।
vi. “रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए बल और बुद्धि दोनों की आवश्यकता है।”
विभीषण ने राम से कहा।
Download to practice offline.