राम और सुग्रीव (Page 58)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राम ने सुग्रीव को बचाने के लिए बाण क्यों नहीं चलाया?
उत्तर- राम ने सुग्रीव को बचाने के लिए बाण इसलिए नहीं चलाया क्योंकि दोनों भाईयों के चेहरे मिलते-जुलते थे और राम नहीं चाहते थे कि गलती से उनका बाण सुग्रीव को लग जाए ।
प्रश्न-2 बाली की पत्नी का क्या नाम था?
उत्तर- बाली की पत्नी का नाम रानी तारा था ।
प्रश्न-3 बाली की मृत्यु किस प्रकार हुई?
उत्तर - बाली की मृत्यु राम के बाण से हुई ।
प्रश्न-4 बाली की मृत्यु के बाद राजगद्दी किसे मिली और युवराज का पद किसे दिया गया?
उत्तर - बाली की मृत्यु के बाद राजगद्दी सुग्रीव को मिली और युवराज का पद बाली के पुत्र अंगद को दिया गया ।
प्रश्न-5 राजगद्दी पर बैठने के बाद राम ने सुग्रीव को क्या कह कर संबोधित किया?
उत्तर राजगद्दी पर बैठने के बाद राम ने सुग्रीव को 'वानरराज' कह कर संबोधित किया ।
प्रश्न-6 लंकारोहन क्यों स्थगित कर दिया गया और उस दौरान राम कहाँ पर रहे?
उत्तर - लंकारोहन वर्षा ऋतु के कारण स्थगित कर दिया गया और उस दौरान राम प्रश्रवण पहाड़ पर रहे ।
प्रश्न-7 सुग्रीव ने राजतिलक के दिन राम को किस बात का आश्वासन दिया था?
उत्तर - सुग्रीव ने राजतिलक के दिन राम को उनकी मदद के लिए अपनी वानरसेना भेजने का आश्वासन दिया था ।
प्रश्न-8 किसने किससे कहा?
i. “तुम दोनों भाईयों के चेहरे मिलते-जुलते हैं दूर से दोनों एक जैसे लगते हो ।”
राम ने सुग्रीव से कहा ।
ii. “जाओ मित्र! इस बार बाली को पहचानने में चूक नहीं होगी ।”
राम ने सुग्रीव से कहा ।
iii. “यह पिता के आज्ञा के विरुद्ध होगा । उन्होंने मुझे वनवास दिया है । मैं वन में ही रहूँगा ।”
राम ने सुग्रीव से कहा ।