Topic outline

    • राम और सुग्रीव (Page 55)

       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  राम और लक्ष्मण सुग्रीव से मिलने क्यों जा रहे थे?

      उत्तर-  राम और लक्ष्मण सुग्रीव से मिलने उनसे सहायता माँगने के लिए जा रहे थे ।

       

      प्रश्न-2   जब लक्ष्मण ने हनुमान को बताया कि वे सुग्रीव से सहायता माँगने जा रहें हैं तो हनुमान के चेहरे पर मुसकराहट क्यों आ गई?

      उत्तर-  हनुमान के चेहरे पर मुसकराहट इसलिए आ गई क्योंकि उन्हें लगा कि सुग्रीव को स्वंय सहायता चाहिए और ये उनसे ही सहायता मांगने जा रहे हैं।

       

      प्रश्न-3   राम और सुग्रीव में क्या समानता थी?

      उत्तर -  राम और सुग्रीव की स्थिति एक जैसी है। दोनों को एक दूसरे की सहायता चाहिए। वे मित्र हो सकते हैं। एक अयोध्या से निर्वासित है, दूसरा किष्किंधा से। एक की पत्नी को रावण उठा ले गया है। दूसरे की पत्नी उसके भाई ने छीन ली है। दोनों के पिता नहीं हैं।

       

      प्रश्न-4   हनुमान राम और लक्ष्मण को ऋष्यमूक पर्वत पर कैसे ले गए?

      उत्तर -  हनुमान राम और लक्ष्मण को ऋष्यमूक पर्वत पर अपने कंधे पर बैठा कर ले गए।

       

      प्रश्न-5   सुग्रीव सीता हरण का सुनकर अचानक क्यों उठ खड़े हुए?

      उत्तर -  सुग्रीव सीता हरण का सुनकर अचानक उठ खड़े हुए क्योंकि वानरों ने उन्हें एक स्त्री हरण की बात बताई थी।



      प्रश्न-6   किसने किससे कहा?

          i. “आप दोनों कौन हैं? वन में क्यों भटक रहें हैं?”

            हनुमान ने राम और लक्ष्मण से कहा ।

       

         ii. “वानरों ने मुझे एक स्त्री के हरण की बात बताई थी । वह निश्चित रूप से सीता ही रही होंगी ।”

           सुग्रीव ने राम से कहा ।