सोने का हिरण (Page 43)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 मायावी पुकार सुनते ही लक्ष्मण ने क्या किया?
उत्तर- मायावी पुकार का रहस्य लक्ष्मण तत्काल समझ गए इसलिए उन्होंने बाण चढ़ाकर धनुष ढृढ़ता से पकड़ लिया और चौकसी बढ़ा दी । वे राक्षसों की अगली चाल का सामना करने के लिए तैयार हो गए ।
प्रश्न-2 राम ने लक्ष्मण को क्या आदेश दिया था?
उत्तर- राम ने लक्ष्मण को उनके लौटने तक सीता की रक्षा का आदेश दिया था ।
प्रश्न-3 सीता क्या सुनकर विचलित हो गई?
उत्तर - सीता मायावी पुकार सुनकर विचलित हो गई ।
प्रश्न-4 सीता को विचलित देख लक्ष्मण ने उनसे क्या कहा?
उत्तर - लक्ष्मण ने सीता से कहा कि राम संकट में हो ही नहीं सकते हैं । उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । हमने जो आवाज़ सुनी है, वह बनावटी है ।
प्रश्न-5 सीता क्रोध से क्यों उबल पड़ी?
उत्तर - सीता क्रोध से इसलिए उबल पड़ी क्योंकि राम की पुकार सुन कर भी लक्ष्मण शांत खड़े रहे ।
प्रश्न-6 राम की आवाज सुनकर भी लक्ष्मण को शांत खड़े देखकर सीता ने क्या सोचा?
उत्तर - सीता को इसके पीछे लक्ष्मण का षड्यंत्र लगा । सीता को लगा कि लक्ष्मण राम का भला नहीं चाहते हैं । वो चाहते हैं कि राम मारे जाएँ ताकि राजपाठ दोनों भाईयों का हो जाए ।
प्रश्न-7 सीता के कटु शब्दों का लक्ष्मण पर क्या असर हुआ?
उत्तर - सीता की बातों से लक्ष्मण को गहरा आघात पहुँचा । उनका हृदय छलनी हो गया । पर उन्होंने पलटकर उत्तर नहीं दिया । सयम बनाए रखा ।
प्रश्न-8 किसने किससे कहा?
i. “तुम जल्दी जाओ । जिस दिशा से आवाज़ आई है, उसी ओर ।”
सीता ने लक्ष्मण से कहा ।
ii. “आप चिंता न करें माते ।”
लक्ष्मण ने सीता से कहा ।
iii. “तुम्हारा मन पवित्र नहीं है । कलुषित है । पाप है उसमें ।”
सीता ने लक्ष्मण से कहा ।
iv. “हे देवी! यह राक्षसों का छल है । खर दूषण के मारे जाने के बाद वे बौखला गए हैं ।”
लक्ष्मण ने सीता से कहा ।