दंडक वन में दस वर्ष (Page 35)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राम, लक्ष्मण और सीता दंडकारण्य में कितने वर्ष रहे?
उत्तर- राम, लक्ष्मण और सीता दंडकारण्य में दस वर्ष रहे ।
प्रश्न-2 क्षरभंग मुनि के आश्रम में मुनियों ने राम को क्या दिखाया?
उत्तर- क्षरभंग मुनि के आश्रम में मुनियों ने राम को हड्डियों का ढेर दिखाया ।
प्रश्न-3 कौन से मुनि ने राम को राक्षसों की अत्याचार की कहानी सुनाई?
उत्तर - सुतीक्ष्ण मुनि ने राम को राक्षसों की अत्याचार की कहानी सुनाई ।
प्रश्न-4 कौन विंध्यांचल पार करने वाले पहले ऋषि थे?
उत्तर - अगस्त्य ऋषि विंध्यांचल पार करने वाले पहले ऋषि थे ।
प्रश्न-5 पंचवटी के मार्ग पर राम को कौन सा प्राणी मिला?
उत्तर - पंचवटी के मार्ग पर राम को विशालकाय गिद्ध, जटायु मिला ।
प्रश्न-6 लक्ष्मण ने जटायु को क्या समझा?
उत्तर - लक्ष्मण ने जटायु को मायावी राक्षस समझा ।
प्रश्न-7 सीता को पकड़ने वाले राक्षस का क्या नाम था?
उत्तर - सीता को पकड़ने वाले राक्षस का नाम विराध था ।
प्रश्न-8 पंचवटी कहाँ पर था?
उत्तर - पंचवटी गोदावरी नदी के तट पर था ।
प्रश्न-9 पंचवटी में लक्ष्मण द्वारा बनायी गयी कुटिया का वर्णन कीजिए ।
उत्तर - कुटिया बहुत ही सूंदर थी । उसकी दीवारें मिटटी की, खंभे बाँस के और छप्पर कुश और पत्तों का था । कुटिया के आसपास पुष्पलताएँ थीं ।
प्रश्न-10 कौन राम को देखकर उनपर मोहित हो गई?
उत्तर - राम को देखकर शूर्पणखा उनपर मोहित हो गई ।
प्रश्न- 11 किसने किससे कहा?
i. “राजकुमार! ये ऋषियों के कंकाल हैं, जिन्हें राक्षसों ने मार डाला है । अब यहाँ रहना असंभव है ।”
मुनियों ने राम से कहा ।
ii. “हे राजन! मुझसे डरो मत । मैं तुम्हारे पिता का मित्र हूँ ।”
जटायु ने राम से कहा ।
iii. “हे रूपराज! मैं तुम्हे नहीं जानती । पर तुमसे विवाह करना चाहती हूँ ।”
शूर्पणखा ने राम से कहा ।