Topic outline

    • चित्रकूट में भरत (Page 28)


      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  सुध-बुध लौटने पर भरत कहाँ गए?

      उत्तर-  सुध-बुध लौटने पर भरत रानी कौशल्या के महल की ओर गए ।

       

      प्रश्न-2   कौशल्या को किस बात का दुःख था?

      उत्तर-  कौशल्या को इस बात का दुःख था कि कैकेयी ने राज लेने का जो तरीका अपनाया वह अनुचित और निर्मम था ।

       

      प्रश्न-3   शत्रुघ्न को क्या पता चल गया था?

      उत्तर -  शत्रुघ्न को पता चल गया था कि कैकेयी के कान किसने भरे ।

       

      प्रश्न-4   भरत और शत्रुघ्न किस बात पर मंत्रणा कर रहे थे?

      उत्तर -  भरत और शत्रुघ्न राम को वापस लाने पर मंत्रणा कर रहे थे ।

       

      प्रश्न-5   मुनि वशिष्ठ आयोध्या का राजसिहांसन रिक्त क्यों नहीं देखना चाहते थे?

      उत्तर -  मुनि वशिष्ठ आयोध्या का राजसिहांसन रिक्त इसलिए नहीं देखना चाहते थे क्योंकि खाली सिहांसन के खतरों से वे परिचित थे ।



      प्रश्न- 6   किसने किससे कहा?

      i. “मैं राम के पास जाऊँगा । उन्हें मनाकर लाऊँगा । प्रार्थना करूँगा कि वो गद्दी संभालें । मैं दास बनकर रहूँगा ।”

         भरत ने सभासदों से कहा ।

       

      ii. “पुत्र तुम्हारी मनोकामना पूरी हुई । तुम जो चाहते थे, हो गया । राम अब जंगल में हैं । अयोध्या का राज तुम्हारा है ।”

         रानी कौशल्या ने भरत से कहा ।

       

      iii. “राम मेरे प्रिय अग्रज हैं । मैं उनका अहित सोच भी नहीं सकता । मैं निरपराध हूँ ।”

         भरत ने रानी कौशल्या से कहा ।

       

      iv. “वत्स! तुम राजकाज संभाल लो । पिता के निधन और बड़े भाई के वन गमन के बाद यही उचित है ।”

         मुनि वशिष्ठ ने भरत से कहा ।

       

      v. “मुनिवर, यह राज्य राम का है । वही इसके अधिकारी हैं । मैं यह पाप नहीं कर सकता । हम सब वन जाएँगे । और राम को वापस लाएँगे ।”

         भरत ने मुनि वशिष्ठ से कहा ।