Topic outline

    • Page icon

      चित्रकूट में भरत (Page 27)


      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  भरत क्या सुनते ही शोक में डूब गए?

      उत्तर-  यह सुनते ही भरत शोक में डूब गए कि उनके पिता राजा दशरथ का निधन हो गया है ।

       

      प्रश्न-2  राजा दशरथ के मुँह कौन से अंतिम तीन शब्द निकले?

      उत्तर-  राजा दशरथ के मुँह से अंतिम तीन शब्द निकले – हे राम! हे सीते! हे लक्ष्मण!

       

      प्रश्न-3  राम ने कोई अपराध नहीं किया था फिर भी उन्हें वनवास क्यों जाना पड़ा?

      उत्तर -  राम ने कोई अपराध नहीं किया था फिर भी उन्हें वनवास जाना पड़ा क्योंकि कैकयी ने महाराजा दशरथ से प्रार्थना की थी कि राम को चौदह वर्ष का वनवास हो और भरत को राजगद्दी दी जाए ।

       

      प्रश्न- 4   किसने किससे कहा?

      i. “उठो पुत्र! यशस्वी कुमार शोक नहीं करते । तुम्हारा इस प्रकार दुःखी होना उचित नहीं है ।”

         कैकेयी ने भरत से कहा ।

       

      ii. “उन्होंने मेरे लिए कोई सन्देश दिया?”

         भरत ने कैकेयी से कहा ।

       

      iii. “नहीं अंतिम समय में उनके मुँह से केवल तीन शब्द निकले ।”

         कैकेयी ने भरत से कहा ।



      iv. “महाराज ने उन्हें वनवास दे दिया है । चौदह वर्ष के लिए । सीता और लक्ष्मण भी राम के साथ गए हैं ।”

         कैकेयी ने भरत से कहा ।

       

      v. “परन्तु वनवास क्यों? भ्राता राम से कोई अपराध हुआ है?”

         भरत ने कैकेयी से कहा ।

       

      vi. “उठो पुत्र राजगद्दी सम्भालो ।”

         कैकेयी ने भरत से कहा ।

       

      vii. “यह तुमने क्या किया, माते! ऐसा अनर्थ!”

         भरत ने कैकेयी से कहा ।

       

      viii. “तुमने पाप किया है, माते! इतना साहस कहाँ से आया तुममें?”

         भरत ने कैकेयी से कहा ।

       

      ix. “मैं राजपद नहीं ग्रहण करूँगा । तुमने ऐसा सोचा कैसे?”

         भरत ने कैकेयी से कहा ।

       

      x. “आप भी सुन लें । मेरी माँ ने जो किया है, उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है ।”

         भरत ने सभासदों से कहा ।