राम का वन-गमन (Page 22)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राम ने वन गमन को क्या कहा?
उत्तर- राम ने वन गमन को भाग्यवश आया उलटफेर कहा ।
प्रश्न-2 लक्ष्मण किस बात से सहमत नहीं थे और वह उसे क्या समझते थे?
उत्तर- लक्ष्मण इस बात से सहमत नहीं थे कि वन गमन भाग्यवश आया उलटफेर है । वह इसे कायरों का जीवन मानते थे ।
प्रश्न-3 राम ने क्या कहकर माता कौशल्या को साथ वन जाने से मना कर दिया?
उत्तर - राम ने यह कहकर माता कौशल्या को साथ वन जाने से मना कर दिया कि वृद्ध पिता को उनके सहारे की ज्यादा आवश्यकता है ।
प्रश्न-4 राम ने सीता से क्या आग्रह किया?
उत्तर - राम ने सीता से अपने माता पिता की सेवा करने का आग्रह किया ।
प्रश्न-5 सीता क्यों व्याकुल हो गयीं?
उत्तर - राम ने जब वन जाने के लिए सीता से विदा माँगी तो वह व्याकुल हो गयीं ।
प्रश्न-6 राम का निर्णय सुनकर सीता ने उनके सम्मुख क्या प्रस्ताव रखा?
उत्तर - राम नहीं माने तो सीता ने उनके साथ जंगल जाने का प्रस्ताव रखा ।
प्रश्न-7 क्या राम ने लक्ष्मण को साथ वन जाने की स्वीकृति दी?
उत्तर - राम ने लक्ष्मण को साथ वन जाने की स्वीकृति दे दी ।
प्रश्न-8 राम जी क्यों नहीं चाहते थे कि सीताजी उनके साथ वन में जाये?
उत्तर राम जी नहीं चाहते थे कि सीताजी उनके साथ वन में जाये क्योंकि सीता महलों में पली थी वह जंगल के कठिन जीवन का सामना कैसे करतीं?
प्रश्न-9 नगरवासी दशरथ और कैकेयी को क्यों धिक्कार रहे थे?
उत्तर - राम के वन जाने का समाचार जानकर नगरवासी दशरथ और कैकेयी को धिक्कार रहे थे ।
प्रश्न-10 उत्सव की तैयारियों की जगह उदासी ने क्यों ले ली?
उत्तर - राम के वन जाने की खबर के कारण उत्सव की तैयारियों की जगह उदासी ने ले ली ।
प्रश्न-11 किसने किससे कहा ?
i. “आप बाहुबल से आयोध्या का राजसिहांसन छीन लें । देखता हूँ कौन विरोध करता है ।”
लक्ष्मण ने राम से कहा ।
ii. “अधर्म का सिहांसन मुझे नहीं चाहिए । मैं वन जाउँगा।”
राम ने लक्ष्मण से कहा ।
iii. “जाओ पुत्र! दसों दिशाएँ तुम्हारे लिए मंगलकारी हों । मैं तुम्हारे लौटने तक जीवित रहूँगी ।”
माता कौशल्या ने राम से कहा ।
iv. “मेरे पिता का आदेश है कि मैं छाया की तरह आपके साथ रहूं ।”
सीता ने राम से कहा ।
v. “तुम महलों में पली हो । ऐसा जीवन कैसे जी सकोगी?”
राम ने सीता से कहा ।