Topic outline

    • जंगल और जनकपुर (Page 13)


       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1 राम ने शिव धनुष को किस प्रकार उठाया?

      उत्तर- राम ने शिव धनुष को सहज ही उठा लिया ।

       

      प्रश्न-2 शिव धनुष राम द्वारा तोड़ने का वर्णन कीजिए ।

      उत्तर- राम ने पेटी का ढक्कन खोल कर धनुष को देखा फिर गुरु का संकेत मिलते ही धनुष को सहज ही उठा लिया । जब राम ने प्रत्यंचा चढ़ाने के लिए धनुष को ऊपर से दबाकर प्रत्यंचा खींची तब दबाव से धनुष बीच से टूट गया ।

       

      प्रश्न-3  यज्ञशाला में उपस्थित सभी लोग हतप्रभ क्यों थे?

      उत्तर - राम ने शिव धनुष को सहज ही उठा लिया । यह देखकर यज्ञशाला में उपस्थित सभी लोग हतप्रभ थे ।

       

      प्रश्न-4 यज्ञशाला में सन्नाटा क्यों छा गया?

      उत्तर - जब राम ने प्रत्यंचा चढ़ाने के लिए धनुष को ऊपर से दबाकर प्रत्यंचा खींची तब दबाव से बच्चों के खिलौने की तरह धनुष के दो टुकड़े हो गए । यह देखकर यज्ञशाला में सन्नाटा छा गया ।

       

      प्रश्न-5  बारात को मिथिला पहुंचने में कितने दिन लगे?

      उत्तर - बारात को मिथिला पहुंचने में पाँच दिन लगे ।



      प्रश्न-6  जनकपुरी किस प्रकार जगमगा रही थी?

      उत्तर - हर मार्ग पर तोरणद्वार और घर-घर के प्रवेश द्वार पर वंदनवार लगाए गए। हर जगह फूलों की चादर बिछाई गई । एक-एक घर में मंगलगीत गाए गए। पूरी जनकपुरी जगमगा रही थी ।

       

      प्रश्न-7  विवाह के ठीक पहले विदेहराज ने महाराज दशरथ से क्या कहा?

      उत्तर - विवाह के ठीक पहले विदेहराज ने महाराज दशरथ से कहा “राजन! राम ने मेरी प्रतिज्ञा पूरी कर बड़ी बेटी सीता को अपना लिया । मेरी इच्छा है कि छोटी बेटी उर्मिला का विवाह लक्ष्मण से हो जाए । मेरे छोटे भाई कुशध्वज की दो पुत्रियाँ हैं – मांडवी और श्रुतकीर्ति । कृप्या उन्हें भरत और शत्रुघ्न के लिए स्वीकार करें ।

       

      प्रश्न-8  राजा जनक के छोटे भाई का क्या नाम था? उनकी पुत्रियों के नाम लिखें ।

      उत्तर - राजा जनक के छोटे भाई का नाम कुशध्वज था । उनकी दो पुत्रियों के नाम हैं – मांडवी और श्रुतकीर्ति ।

       

      प्रश्न-9  नए वर-वधुओं के नाम लिखें ।

      उत्तर - नए वर-वधुओं के नाम हैं - राम और सीता, भरत और माण्डवी, लक्ष्मण और उर्मिला, शत्रुघ्न और श्रुतकीर्ति ।

       

      प्रश्न-10 किसने किससे कहा?

      राजन ! राम ने मेरी प्रतिज्ञा पूरी कर बड़ी बेटी सीता को अपना लिया

      राजा जनक ने राजा दशरथ से कहा

       

      मुनिवर! आपकी अनुमति हो तो मैं महाराज दशरथ के पास संदेश भेजूं

       राजा जनक ने महर्षि विश्वामित्र से कहा