Topic outline

    • जंगल और जनकपुर (Page 11)


       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  मिथिला के लिए उन्होनें कौन सी नदी पार की?

      उत्तर- मिथिला के लिए उन्होनें सोन नदी पार की ।

       

      प्रश्न-2  शिव धनुष को कहाँ लाया गया?

      उत्तर- शिव धनुष को यज्ञशाला में लाया गया ।

       

      प्रश्न-3  कौन-कौन लोग यज्ञशाला में उपस्थित हुए?

      उत्तर - आमंत्रित लोग, मुनिऋषि और राजकुमार यज्ञशाला में उपस्थित हुए ।

       

      प्रश्न-4  शिव धनुष का वर्णन कीजिए ।

      उत्तर - शिव धनुष विशाल था । वह लोहे की पेटी में रखा हुआ था जिसमें आठ पहिये लगे हुए थे । शिव धनुष को उठाना लगभग असंभव था । पहियों के सहारे उसे खींचकर एक से दूसरी जगह ले जाया जाता था ।

       

      प्रश्न-5  राजा जनक ने सीता के विवाह के संबंध में क्या प्रतिज्ञा की थी?

      उत्तर - राजा जनक ने सीता के विवाह के संबंध में प्रतिज्ञा की थी कि जो शिव धनुष उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढ़ा देगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा ।



      प्रश्न-6  शिव धनुष देखते ही विदेहराज एक पल के लिए क्यों उदास हो गए?

      उत्तर - राजा जनक ने सीता के विवाह के संबंध में प्रतिज्ञा की थी जो शिव धनुष उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढ़ा देगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा । परंतु अभी तक अनेक राजकुमारों ने प्रयास किया और लज्जित हुए । उठाना तो दूर वे इसे हिला तक नहीं सके ।

       

      प्रश्न-7 प्रश्न: किसने किससे कहा ?

      अब हमारे लिए क्या आज्ञा है, मुनिवर

      राम ने महर्षि विश्वामित्र से कहा

       

      हम लोग यहाँ से मिथिला जाएंगे

      महर्षि विश्वामित्र ने राम से कहा

       

      ये सुंदर राजकुमार कौन हैं

      राजा विदेहराज ने महर्षि विश्वामित्र से कहा

       

      ये राम और लक्ष्मण हैं महाराज दशरथ के पुत्र

      महर्षि विश्वामित्र ने राजा विदेहराज से कहा

       

      शिव धनुष को यज्ञशाला में लाया जाए  ”

      राजा जनक ने अपने अनुचरों से कहा