जंगल और जनकपुर (Page 10)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 ताड़का वन कब भयमुक्त हो गया?
उत्तर- ताड़का के मरने के बाद में ताड़का वन भयमुक्त हो गया ।
प्रश्न-2 ताड़का के मरने के बाद ताड़का वन कैसा लग रहा था?
उत्तर- ताड़का के मरने के बाद ताड़का वन बदला हुआ था । भयानक आवाज़ें गायब हो चुकी थी । पत्तों की सरसराहट का संगीत था । चिड़ियों की चहचहाहट थी । शांति थी ।
प्रश्न-3 आश्रम के लोग क्यों प्रसन्न थे?
उत्तर - आश्रम के लोग महर्षि विश्वामित्र के आश्रम लौटने से और राम – लक्ष्मण के आगमन से प्रसन्न थे ।
प्रश्न-4 महर्षि विश्वामित्र ने आश्रम की रक्षा की ज़िम्मेदारी किन्हें सौंपी?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र ने आश्रम की रक्षा की ज़िम्मेदारी राम और लक्ष्मण को सौंपी ।
प्रश्न-5 अनुष्ठान कितने दिनों तक ठीक ठाक चलता रहा ?
उत्तर - अनुष्ठान पाँच दिनों तक ठीक ठाक चलता रहा ।
प्रश्न-6 अनुष्ठान के अंतिम दिन क्या हुआ ?
उत्तर - सुबाहु और मारीच ने राक्षसों के दल बल के साथ आश्रम पर धावा बोल दिया ।
प्रश्न-7 मारीच क्यों क्रोधित था ?
उत्तर - मारीच यज्ञ के अलावा इस बात से क्रोधित था कि राम- लक्ष्मण ने उसकी मां को मारा था ।
प्रश्न-8 राम तथा सुबाहु- मारीच के युद्ध का वर्णन कीजिए ।
उत्तर - राम का बाण लगते ही मारीच मूर्च्छित हो गया । बाण के वेग से समुद्र के किनारे जाकर गिरा और होश आने पर वह उठ कर दक्षिण दिशा की ओर भाग गया । राम का दूसरा बाण सुबाहु को लगा और उसके प्राण वही निकल गए ।