Topic outline

    • लंका विजय (Page 77)

       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  विभीषण को राम की सेना में देख कर रावण क्यों उबल पड़ा?

      उत्तर-  विभीषण को राम की सेना में देख कर रावण इसलिए उबल पड़ा क्योंकि उसके लिए यह छोटे भाई का विश्वासघात और देशद्रोह था।

       

      प्रश्न-2   रावण का बाण लगते ही लक्ष्मण की क्या दशा हुई और उनकी चिकित्सा किसने की?

      उत्तर-  रावण का बाण लगते ही लक्ष्मण अचेत हो गए और गिर पड़े। उनकी चिकित्सा वैध सुषेण ने की।

       

      प्रश्न-3   हनुमान कौन सी बूटी लाए?

      उत्तर -  हनुमान संजीवनी बूटी लाए।

       

      प्रश्न-4   राम का बाण रावण को कहाँ लगा?

      उत्तर -  राम का बाण रावण के मस्तक में लगा। 

       

      प्रश्न-5  किसने किससे कहा?

      “काल तुझे मेरे सामने ले आया है । आज अन्याय पर न्यायकि विजय होगी । तेरा अंत निश्चित है।”

      राम ने रावण से कहा।


    • Download to practice offline.