Topic outline

    • Page icon

      लंका विजय (Page 73)

       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  मेघनाद कौन था और उसकी क्या विषेशताएँ थीं?

      उत्तर-  मेघनाद रावण का ज्येष्ठ पुत्र था । वह मायावी था और किसी को दिखाई नहीं पड़ता था । वह छिपकर युद्ध करता था ।

       

      प्रश्न-2   संक्षेप में युद्ध का वर्णन कीजिए?

      उत्तर-  भयानक युद्ध हुआ । हर ओर दहला देने वाला शोर था । हाथियों की चीघड़, घोड़ों की हिनहिनाहट और रथों की सरसराहट थी । रथ हवा से बातें कर रहे थे । तलवारें खिंच गई थीं । बाणों से आसमान भर गया था । भाले उड़ रहे थे । दोनों ओर के कई वीर मारे गए । रावण के भी कई पराक्रमी राक्षस ढेर हो गए । धरती लाल हो गयी थी ।

       

      प्रश्न-3   किसके बाण लगने से राम और लक्ष्मण दोनों ही मूर्छित हो कर गिर पड़े?

      उत्तर -  मेघनाद के बाण लगने से राम और लक्ष्मण दोनों ही मूर्च्छित हो कर गिर पड़े ।

       

      प्रश्न-4   मेघनाद मैदान छोड़कर महल की ओर क्यों दौड़ा?

      उत्तर -  मेघनाद ने राम और लक्ष्मण को मृत समझ लिया। इसकी सूचना रावण को देने के लिए वह महल की ओर दौड़ा ।



      प्रश्न-5   किसने मूर्च्छित राम और लक्ष्मण का उपचार कराया?

      उत्तर -  विभीषण ने मूर्च्छित राम और लक्ष्मण का उपचार कराया ।

       

      प्रश्न-6   रावण के कौन-कौन से महाबली मारे गए?

      उत्तर -  धूम्राक्ष , वज्रद्रष्ट, अकंपन और प्रहस्त मारे गए।

       

      प्रश्न-7   प्रहस्त को किसने ध्वस्त किया?

      उत्तर -  प्रहस्त को नील ने ध्वस्त किया ।

       

      प्रश्न-8   किसके बाणों से रावण का मुकुट धरती पर गिर पड़ा?

      उत्तर -  राम के बाणों से रावण का मुकुट धरती पर गिर पड़ा ।

       

      प्रश्न-9   कुंभकर्ण कौन था?

      उत्तर -  कुंभकर्ण रावण का भाई था। वह एक महाबली था जो छह महीने सोता था। 

       

      प्रश्न-10  किसने किससे कहा?

      “आगे बढ़ो! हम विजय के करीब हैं ।”

      मेघनाद ने राक्षस सेना से कहा।


    • File icon

      Download to practice offline.