जंगल और जनकपुर (Page 7)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राजमहल से निकल कर महर्षि विश्वामित्र किस ओर बढ़े ?
उत्तर- राजमहल से निकल कर महर्षि विश्वामित्र सरयू नदी की ओर बढ़े ।
प्रश्न-2 अयोध्या नगरी सरयू नदी के किस तट पर थी ?
उत्तर- अयोध्या नगरी सरयू नदी के दक्षिणी तट पर थी ।
प्रश्न-3 चलते - चलते कब महर्षि विश्वामित्र और राजकुमारों के दृष्टि से सब कुछ ओझल हो गया ?
उत्तर - चलते – चलते एक तीखा मोड़ आया तब महर्षि विश्वामित्र और राजकुमारों के दृष्टि से सब कुछ ओझल हो गया ।
प्रश्न-4 चलते समय राम और लक्ष्मण की नज़र कहाँ थी ?
उत्तर - चलते समय राम और लक्ष्मण की नज़र महर्षि विश्वामित्र के सधे कदमो की ओर थी ।
प्रश्न-5 राजकुमारों के चेहरों पर थकान का कोई चिह्न क्यों नहीं था ?
उत्तर - दोनों राजकुमार उत्साहित थे इसीलिए उनके चेहरों पर थकान का कोई चिह्न नहीं था ।
प्रश्न-6 चिड़ियों के झुण्ड कहाँ जा रहे थे ?
उत्तर - चिड़ियों के झुण्ड अपने बसेरे की ओर लौट रहे थे ।
प्रश्न-7 आसमान का रंग कैसा हो गया था ?
उत्तर - आसमान का रंग मटमैला-लाल हो गया था ।
प्रश्न-8 महर्षि विश्वामित्र ने राम – लक्ष्मण को कौन सी विधाएँ सिखाई और उसकी क्या विशेषता थी ?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र ने राम – लक्ष्मण को बाला-अतिबाला नाम की विधाएँ सिखाई । इन्हें सीखने के बाद कोई उन पर प्रहार नहीं कर सकेगा । उस समय भी नहीं जब वे नींद में हों ।
प्रश्न-9 किसने किससे कहा ?
i.“हम आज रात नदी तट पर ही विश्राम करेंगे ”
महर्षि विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण से कहा ।
ii.“ मैं तुम दोनों को कुछ विधाएँ सिखाना चाहता हूँ ”
महर्षि विश्वामित्र ने राम से कहा ।