लंका में हनुमान (Page 68)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 हनुमान अशोक वाटिका की ओर क्यों भागे?
उत्तर- हनुमान को सीता की चिंता थी। उन्हें डर था कि कहीं आग उन तक न पहुँच गई हो इसलिए हनुमान अशोक वाटिका की ओर भागे।
प्रश्न-2 प्रतीक्षा कर रहे अंगद, जामवंत और अन्य वानरों ने हनुमान को क्यों घेर लिया?
उत्तर- प्रतीक्षा कर रहे अंगद, जामवंत और अन्य वानरों ने हनुमान को इसलिए घेर लिया क्योंकि सभी सीता जी का हाल जानना चाहते थे।
प्रश्न-3 सीता के बारे में जानकर वानरों की क्या प्रतिक्रिया हुई?
उत्तर - सीता का हाल जानकर प्रसन्नता में वानरों ने मार्ग में खूब उत्पात मचाया ।
प्रश्न-4 इस बार सेना को अलग - अलग टोलियों में बाँटने की आवश्यकता क्यों नहीं थी?
उत्तर - इस बार सेना को अलग - अलग टोलियों में बाँटने की आवश्यकता इसलिए नहीं थी क्योंकि इस बार अलग दिशाओं में नहीं जाना था । सबका लक्ष्य एक था और दिशा एक थी, दक्षिण।
प्रश्न-5: किसने किससे कहा?
“मैंने उनसे भेंट की । वे व्याकुल हैं । चिंतिंत हैं । हर समय राक्षसों से घिरी रहती हैं।”
हनुमान ने राम से कहा।