लंका में हनुमान (Page 67)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 किसे इंद्रजित कहकर पुकारा जाता था और क्यों?
उत्तर- मेघनाद को इंद्रजित कहकर इसलिए पुकारा जाता था क्योंकि वह एक बार इंद्र को परास्त कर चुका था।
प्रश्न-2 सीता ने हनुमान को क्या दिया?
उत्तर- सीता ने हनुमान को अपना एक आभूषण दिया।
प्रश्न-3 रावण के पुत्र अक्षकुमार की मृत्यु कैसे हुई?
उत्तर - रावण के पुत्र अक्षकुमार की मृत्यु हनुमान से लड़ते हुए हुई।
प्रश्न-4 हनुमान ने लंका में उत्पात क्यों मचाया?
उत्तर - हनुमान रावण के दर्शन करना चाहते थे इसलिए उन्होंने उत्पात मचाया।
प्रश्न-5 हनुमान की पूँछ में आग लगा देने का आदेश किसने दिया?
उत्तर - हनुमान की पूँछ में आग लगा देने का आदेश रावण ने दिया।
प्रश्न-6: किसने किससे कहा?
i. “उस वानर को मेरे सामने उपस्थित करो । उसने जघन्य अपराध किया है ।”
रावण ने मेघनाद से कहा।
ii. “निराश न हों, माते! श्रीराम दो माह में यहाँ अवश्य पहुँच जाएँगे।”
हनुमान ने सीता से कहा।
iii. “आप नीतिवान हैं, राजन! निति के अनुसार दूत का वध अनुचित है।”
विभीषण ने रावण से कहा।
Download to practice offline.