लंका में हनुमान (Page 63)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 हनुमान मैनाक पर्वत पर क्यों नहीं रुके?
उत्तर- हनुमान मैनाक पर्वत पर इसलिए नहीं रुके क्योंकि हनुमान को मैनाक की सदिच्छा राम काज में बाधा लगी ।
प्रश्न-2 लंका जाते समय हनुमान जी और राक्षसी सिंहिका के बीच कैसा संघर्ष हुआ?
उत्तर- सिंहिका एक छाया राक्षसी थी । उसने जल में हनुमान की परछाई पकड़ ली । हनुमान अचानक आसमान में ठहर गए । क्रुद्ध हनुमान ने सिंहिका को मार डाला और आगे बढ़ गए ।
प्रश्न-3 सुरसा कौन थी और वह क्या चाहती थी?
उत्तर - सुरसा विराट शरीर वाली राक्षसी थी और वह हनुमान को खा जाना चाहती थी ।
प्रश्न-4 हनुमान किस प्रकार राक्षसी सुरसा को दे कर निकल आए?
उत्तर - हनुमान उसे चकमा देकर उसके मुँह में घुसकर निकल आए।
प्रश्न-5 हनुमान को क्या चिंता थी?
उत्तर - हनुमान को चिंता थी कि वह सीता को कैसे ढूँढेंगे और कैसे पहचानेंगे?
प्रश्न-6 लंका नगरी को ठीक से देखने के लिए हनुमान ने क्या किया?
उत्तर - लंका नगरी को ठीक से देखने के लिए हनुमान एक पहाड़ी पर चढ़ गए ।
प्रश्न-7 लंका नगरी का वर्णन कीजिए ।
उत्तर - लंका नगरी में चरों ओर वृक्ष, सुवासित उद्यान, भव्य भवन और हवा में लहराती संगीत धाराएँ थी।
प्रश्न-8 हनुमान लंका नगरी का एक - एक विवरण आँखों में क्यों भर लेना चाहते थे?
उत्तर - हनुमान लंका नगरी का एक - एक विवरण आँखों में भर लेना चाहते थे ताकि बाद में वह सीता की खोज में काम आए।
प्रश्न-9 नगर में प्रवेश करते ही हनुमान के सामने क्या प्रश्न था?
उत्तर - नगर में प्रवेश करते ही हनुमान के सामने पहला प्रश्न सीता का पता लगाना था ।