Topic outline

    • Page icon

      लंका में हनुमान (Page 61)

       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  महेंद्र पर्वत की विषेशताएँ लिखें ।

      उत्तर-  महेंद्र पर्वत सुंदर था। वनस्पतियों और जीव - जन्तुंओं से भरा। उसका शिखर पथरीला था। नीचे घाटी में मनमोहक वृक्ष थे । लताएँ थीं।

       

      प्रश्न-2   समुद्र के अंदर कौन सा पर्वत था?

      उत्तर-  समुद्र के अंदर मैनाक पर्वत था।

       

      प्रश्न-3   मैनाक जलराशि को चीरकर ऊपर क्यों उठा?

      उत्तर -  मैनाक जलराशि को चीरकर ऊपर इसलिए उठा क्योंकि वह चाहता था कि हनुमान कुछ पल वहाँ विश्राम कर लें।

       

      प्रश्न-4   हनुमान को उनकी शक्ति की याद दिलाने में कौन सफल हुए?

      उत्तर -  हनुमान को उनकी शक्ति की याद दिलाने में जामवंत सफल हुए ।

       

      प्रश्न-5   हनुमान छलाँग कर किस पर्वत पर जा खड़े हुए?

      उत्तर -  हनुमान छलाँग कर महेंद्र पर्वत पर जा खड़े हुए ।

       

      प्रश्न-6   हनुमान की आँखों में राम के प्रति कैसे भाव थे?

      उत्तर -  हनुमान की आँखों में राम के प्रति समर्पण के भाव थे ।



      प्रश्न-7   हनुमान के छलाँग का आस पास के वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ा?

      उत्तर -  हनुमान के छलाँग के दबाव से पर्वत दरक गया । वृक्ष काँपकर गिर गए । वन थर्रा गया । बड़ी - बड़ी चट्टानें नीचे लुढ़कने लगीं । पशु - पक्षी चीत्कार करते हुए भागे । कई स्थानों पर जल - श्रोत फूट पड़े । चट्टाने दहक उठीं ।

       

      प्रश्न-8   हनुमान की परछाई समुद्र में कैसे दिखती थी?

      उत्तर -  हनुमान की परछाई समुद्र में नाव की तरह दिखती ।