Topic outline

    • Page icon

      राम और सुग्रीव (Page 54)

       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  राम और लक्ष्मण को सुग्रीव से मिलने की सलाह किन्होंने दी थी?

      उत्तर-  राम और लक्ष्मण को सुग्रीव से मिलने की सलाह कबंध और शबरी दोनों ने ही दी थी।

       

      प्रश्न-2   सुग्रीव का मूल निवास कहाँ था?

      उत्तर-  सुग्रीव का मूल निवास किष्किंधा था।

       

      प्रश्न-3   सुग्रीव किस कारण से ऋष्यमूक पर्वत पर रहते थे?

      उत्तर -  बाली सुग्रीव को मार डालना चाहता था इसलिए सुग्रीव अपनी जान बचाने के लिए ऋष्यमूक पर्वत पर रहते थे।

       

      प्रश्न-4   राम लक्ष्मण से क्यों क्रोधित थे?

      उत्तर -  राम लक्ष्मण से इसलिए क्रोधित थे क्योंकि लक्ष्मण सीता को अकेला छोड़ कर राम को ढूंढ़ने के लिए निकल गए थे।

       

      प्रश्न-5   सुग्रीव के बड़े भाई का क्या नाम था?

      उत्तर -  सुग्रीव के बड़े भाई का नाम बाली था।

       

      प्रश्न-6   राम और लक्ष्मण को ऋष्यमूक पर्वत की ओर आता देखकर सुग्रीव ने क्या सोचा?

      उत्तर -  राम और लक्ष्मण को ऋष्यमूक पर्वत की ओर आता देखकर सुग्रीव ने सोचा कि वे दोनों अवश्य बाली के गुप्तचर होंगे और वह उसे मारने आ रहे होंगे।



      प्रश्न-7   सुग्रीव के प्रमुख साथी कौन थे?

      उत्तर -  सुग्रीव के प्रमुख साथी हनुमान थे।

       

      प्रश्न-8   किसने किससे कहा?

      i. “हमें ऋष्यमूक पर्वत छोड़ देना चाहिए । यह स्थान अब सुरक्षित नहीं है। बाली यहाँ भी आ धमका है ।”

         सुग्रीव ने अपने साथियों से कहा।

       

      ii.“ मैं जाकर पता लगाता  हूँ कि वे कौन हैं बाली के सेना में ऐसे सैनिक नहीं हैं।”

         हनुमान ने सुग्रीव से कहा।