Topic outline

    • सीता की खोज (Page-51&53)

      Page 51


       

      Page 53


       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  राम और लक्ष्मण को वन मार्ग में किस प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ा?

      उत्तर-  राम और लक्ष्मण को वन मार्ग में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। उन्हें लगभग हर दिन राक्षसी आक्रमणों से जूझना पड़ता था ।

       

      प्रश्न-2   कबंध कौन था और कैसा दिखता था?

      उत्तर-  कबंध विशालकाय राक्षस था । वह बहुत डरवाना था । उसकी गर्दन नहीं थी । उसकी एक आँख थी, दाँत बाहर निकले हुए और जीभ साँप की तरह लंबी और लपलपाती हुई थी ।

       

      प्रश्न-3   राम और लक्ष्मण को देखते ही कंबध क्यों प्रसन्न हो गया?

      उत्तर -  कबंध इसलिए प्रसन्न था क्योंकि उसे बैठे-बिठाए मनमाँगा आहार मिल गया था ।

       

      प्रश्न-4   कबंध ने राम से क्या आग्रह किया?

      उत्तर -  कबंध ने राम से आग्रह किया कि उसका अंतिम संस्कार राम करें।

       

      प्रश्न-5   कंबध किस के शक्ति और बुद्धि पर आश्चर्यचकित था और क्यों?

      उत्तर -  राम और लक्ष्मण के शक्ति और बुद्धि पर कबंध आश्चर्यचकित था क्योंकि उन्होंने अपनी तलवार से एक झटके में ही कंबध के हाथ काट दिए थे ।

       

      प्रश्न-6   कंबध ने राम और लक्ष्मण की किस प्रकार सहायता की?

      उत्तर -  कंबध ने राम और लक्ष्मण को बताया कि वे वानरराज सुग्रीव से मदद का आग्रह करें।



      प्रश्न-7   वानरराज सुग्रीव कहाँ रहते थे?

      उत्तर -  वानरराज सुग्रीव पंपा सरोवर के निकट ऋष्यमूक पर्वत पर रहते थे।

       

      प्रश्न-8   पंपा सरोवर के पास किसका आश्रम था?

      उत्तर -  पंपा सरोवर के पास मतंग ऋषि का आश्रम था।

       

      प्रश्न-9   शबरी कौन थी और वो कहाँ रहती थी?

      उत्तर -  शबरी मतंग ऋषि की शिष्या थी और वह मतंग ऋषि के आश्रम में ही रहती थी।

       

      प्रश्न-10  पंपा सरोवर की क्या विषेषता थी?

      उत्तर -  पंपासर का प्राकृतिक सौंदर्य अदभुत था। लता कुंज से घिरा हुआ। सरोवर का पानी मीठा था।

       

      प्रश्न-11  शबरी किसकी प्रतीक्षा में थी और क्यों?

      उत्तर -  शबरी राम की प्रतीक्षा में थी क्योंकि मतंग ऋषि ने सबरी को बताया था कि एक दिन राम आश्रम जरूर आएँगे।

       

      प्रश्न-12  शबरी ने राम की आवभगत किस प्रकार की?

      उत्तर -  शबरी ने राम की सेवा की ।उन्हें मीठे फल दिए और रहने की जगह दी।