Topic outline

    • Page icon

      सीता की खोज (Page 49)

       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  सीता के हरण के बाद कुटिया के आस पास के दृश्य का वर्णन कीजिए ।

      उत्तर-  सीता के हरण के बाद कुटिया के आस पास सन्नाटा छा गया था । हर दिन हवा में झूलने वाले पत्ते शांत थे । लताएँ गुमसुम पड़ी हुई थीं । चिड़ियों की चहक लुप्त थी । कुटिया के निकट घूमने वाले पशु-पक्षी चुप खड़े थे ।

       

      प्रश्न-2   आश्रम पहुँचते ही राम ने सीता को कहाँ-कहाँ ढूँढा?

      उत्तर-  राम ने सीता को कुटिया में, कुटिया के आस-पास, पेड़ों-झाड़ियों के पीछे और उन सभी स्थानों पर ढूँढा जहाँ सीता हो सकती थीं ।

       

      प्रश्न-3   सीता को कुटिया में न पाकर राम की क्या स्थिति हुई?

      उत्तर -  सीता को कुटिया में न पाकर राम शोक से व्याकुल हो कर रोने लगे । सीता से बिछुड़ना उनके लिए असहनीय आघात था । वे सुध बुध भुला बैठे ।

       

      प्रश्न-4   विरह में राम ने सीता का पता किस-किस से पूछा?

      उत्तर -  विरह में राम ने सीता का पता गोदावरी नदी, पंचवटी के एक-एक वृक्ष, हाथी, शेर, फूलों, पथरों और चट्टानों से पूछा ।

       

      प्रश्न-5   राम की मानसिक स्थिति कैसी हो गयी थी?

      उत्तर -  राम की मानसिक स्थिति विक्षिप्त जैसी थी । एक बार उन्हें लगा कि सीता वहीं कुटिया के पास है और उन्हें खिझाने के लिए पेड़ के पीछे छीप गई है ।



      प्रश्न-6   किसने किससे कहा?

      i. “मैं सीता के बिना नहीं रह सकता।”

         राम ने लक्ष्मण से कहा।

       

      ii. “आप आदर्श पुरुष हैं। आपको धैर्य रखना चाहिए।”

         लक्ष्मण ने राम से कहा।

       

    • File icon

      Download to practice offline.