Topic outline

    • अवध पुरी में राम (Page 4)


      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1 राजमहल में किनके विवाह की चर्चा चल रही थी?

      उत्तर- राजमहल में राजकुमारो के विवाह की चर्चा चल रही थी ।

       

      प्रश्न-2 द्वारपाल ने क्या सूचना दी?

      उत्तर- द्वारपाल ने सूचना दी कि महर्षि विश्वामित्र पधारे हैं ।

       

      प्रश्न-3 राजा दशरथ अपना आसन छोड़ कर क्यों खड़े हो गए?

      उत्तर - राजा दशरथ महर्षि विश्वामित्र का स्वागत करने के लिए अपना आसन छोड़ कर खड़े हो गए ।

       

      प्रश्न-4  महर्षि विश्वामित्र कौन थे और वह राजा दशरथ के पास क्यों आए थे?

      उत्तर - महर्षि विश्वामित्र कभी बड़े और बलशाली राजा थे । उन्होंने अपना राज्य छोड़ दिया और जंगल चले गए । वह राजा दशरथ के पास राजकुमार राम को मांगने आए थे ।

       

      प्रश्न-5 महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास राजकुमार राम को क्यों मांगने आए थे?

      उत्तर - महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास राजकुमार राम को मांगने आए थे क्योंकि दो राक्षस उनके यज्ञ में बाधा डाल रहे थे ।



      प्रश्न-6 महर्षि विश्वामित्र जो यज्ञ कर रहे थे वह कितने दिन का था?

      उत्तर - महर्षि विश्वामित्र जो यज्ञ कर रहे थे वह दस दिन का था ।

       

      प्रश्न-7 राजा दशरथ क्यों दुखी हो गए?

      उत्तर  - राजा दशरथ महर्षि विश्वामित्र के द्वारा राजकुमार राम को यज्ञ की रक्षा के लिए मांगने पर दुखी हो गए ।

       

      प्रश्न-8 राजा दशरथ क्यों काँप उठे?

      उत्तर  - राजा दशरथ पुत्र वियोग की आशंका से काँप उठे ।

       

      प्रश्न-9 किसने किससे कहा?

      महर्षि आज्ञा दें मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ

      राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र से कहा


      राजन! मैं जो मांगने जा रहा हूँ उसे देना आपके लिए कठिन होगा

      महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से कहा


      आप आज्ञा दिजिए, महर्षि! मैं उसे पूरा करने के लिए तत्पर हूँ

      राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र से कहा


      मैं सिद्धि के लिए एक यज्ञ कर रहा हूँ

      महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से कहा