चित्रकूट में भरत (Page 39 & 40)
Page 39
Page 40
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 अकंपन ने रावण को क्या बताया?
उत्तर- अकंपन ने रावण को बताया कि राम एक कुशल योद्धा हैं । उनके पास विलक्षण शक्तियाँ हैं । उन्हें कोई नहीं मार सकता । इसका एक ही उपाय है । सीता का अपहरण । इससे उनके प्राण स्वंय ही निकल जाएँगे ।
प्रश्न-2 मारीच ने रावण को सीता-हरण के लिए क्यों मना किया?
उत्तर- मारीच ने रावण को सीता-हरण के लिए इसलिए मना किया क्योंकि वो राम की शक्ति से परिचित था ।
प्रश्न-3 मारीच रावण की मदद क्यों नहीं करना चाहता था?
उत्तर - मारीच रावण की मदद इसलिए नहीं करना चाहता था क्योंकि वह जानता था कि दोबारा राम के सामने पड़ने पर वो मारा जाएगा ।
प्रश्न-4 मायावी मारीच ने किसका रूप धारण किया?
उत्तर - मायावी मारीच ने हिरण का रूप धारण किया ।
प्रश्न-5 रावण ने किसका रूप धारण किया?
उत्तर - रावण ने तपस्वी का रूप धारण किया ।
प्रश्न-6 सीता किस पर मुग्ध हो गई?
उत्तर - सीता सोने के हिरण पर मुग्ध हो गई ।
प्रश्न-7 सीता के आग्रह पर राम सोने की हिरण के पीछे क्यों गए जबकि उन्हें हिरण पर संदेह था?
उत्तर - सीता की प्रसन्नता के लिए राम हिरण के पीछे गए ।
प्रश्न- 8 किसने किससे कहा?
i. “ऐसा करना विनाश को आमंत्रण देना है ।”
मारीच ने रावण से कहा ।
ii. “तेरे महाबली होने का क्या लाभ? तेरे रहते मेरी यह दुर्गति?”
शूर्पणखा ने रावण से कहा ।
iii. “मैं सीता को तुम्हारे लिए लाना चाहती थी । मैंने उन्हें बताया कि मैं रावण की बहन हूँ ।”
शूर्पणखा ने रावण से कहा ।
iv. “वहाँ जाने पे हो सकता है राम तुम्हें मार दें । लेकिन न जाने पर मेरे हाथों तुम्हारी मृत्यु निश्चित है ।”
रावण ने मारीच से कहा ।
v. “मेरे लौटने तक तुम उन्हें अकेला मत छोड़ना ।”
राम ने लक्ष्मण से कहा ।