दंडक वन में दस वर्ष (Page 37)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 शूर्पणखा की क्या इच्छा थी?
उत्तर- शूर्पणखा राम से विवाह करना चाहती थी ।
प्रश्न-2 शूर्पणखा ने अपना क्या परिचय दिया?
उत्तर- शूर्पणखा ने बताया कि वह रावण और कुंभकर्ण की बहन है और अविवाहित है ।
प्रश्न-3 क्रोध में शूर्पणखा सीता पर क्यों झपटी?
उत्तर - क्रोध में शूर्पणखा सीता पर इसलिए झपटी क्योंकि उसे लगा कि राम इसी के कारण उससे विवाह नहीं कर रहे हैं।
प्रश्न-4 किसने शूर्पणखा के नाक कान काट लिए?
उत्तर - लक्ष्मण ने शूर्पणखा के नाक कान काट लिए ।
प्रश्न- 5 शूर्पणखा रोती-बिलखती किसके पास गई?
उत्तर - शूर्पणखा रोती-बिलखती अपने भाई खर और दूषण के पास गई ।
प्रश्न-6 खर-दूषण ने राम से बदला लेने के लिए कितने राक्षस भेजें?
उत्तर - खर-दूषण ने राम से बदला लेने के लिए चौदह राक्षस भेजें ।
प्रश्न-7 राम के प्रति शूर्पणखा का मोह और क्यों बढ़ गया?
उत्तर - राम का पराक्रम देखकर शूर्पणखा का मोह राम के प्रति और बढ़ गया ।
प्रश्न-8 खर-दूषण की सेना और राम में घमासान युद्ध हुआ । युद्ध में किसकी विजय हुई?
उत्तर - युद्ध में राम की विजय हुई ।
प्रश्न-9 किस राक्षस ने रावण को युद्ध का पूरा विवरण बताया?
उत्तर - अकंपन नाम के राक्षस ने रावण को युद्ध का पूरा विवरण बताया ।
प्रश्न- 10 किसने किससे कहा?
i. “ये मेरी पत्नी हैं । मेरा विवाह हो चूका है ।”
राम ने शूर्पणखा से कहा ।
ii. “मेरे पास आने से तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा, देवी! मैं तो राम का दास हूँ । मुझसे विवाह करके तुम दासी बन जाओगी ।”
लक्ष्मण ने शूर्पणखा से कहा ।