Topic outline

    • Page icon

      दंडक वन में दस वर्ष (Page 33)


      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  चित्रकूट और अयोध्या में कितनी दूरी थी?

      उत्तर-  चित्रकूट अयोध्या से चार दिन की दूरी पर था ।

       

      प्रश्न-2   राम चित्रकूट से दूर क्यों चले जाना चाहते थे?

      उत्तर-  राम चित्रकूट से दूर इसलिए चले जाना चाहते थे क्योंकि चित्रकूट में लोग राम से राय माँगने आया करते थे जो कि राम को राजकाज में हस्तक्षेप की भाँती लगता था । इसका एक कारण यह भी था कि कुछ मायावी राक्षस जब तब वन में आ धमकते थे और यज्ञ में बाधा डालते थे ।

       

      प्रश्न-3   दंडक वन का वर्णन कीजिए ।

      उत्तर -  दंडकारण्य एक घना जंगल था जो की पशु पक्षियों से परिपूर्ण था । इस वन में अनेक तपस्वियों के आश्रम थे और यहाँ कुछ मायावी राक्षसों का भी वास था ।

       

      प्रश्न-4   राक्षस ऋषि मुनियों को किस प्रकार कष्ट देते थे?

      उत्तर -  राक्षस ऋषि मुनियों के अनुष्ठानों में विघ्न डालकर कष्ट देते थे ।

       

      प्रश्न-5   सीता की दैत्यों के सहांर के संबंध में क्या सोच थी?

      उत्तर -  सीता चाहती थीं कि राम अकारण राक्षसों का वध न करें । उन्हें न मारें जिन्होंने उनका कोई अहित नहीं किया है ।



      प्रश्न- 6   किसने किससे कहा?

      i.        “आप उन दुष्ट मायावी राक्षसों से हमारी रक्षा करें आश्रमों को अपवित्र होने से बचाएँ ।”

      मुनियों ने राम से कहा ।

       

      ii.       “सीते! राक्षसों का विनाश ही उचित है । वे मायावी हैं । मुनियों को कष्ट पहुँचाते हैं । इसलिए मैंने ऋषियों की रक्षा की प्रतिज्ञा की है ।”

      राम ने सीता से कहा