Topic outline

    • Page icon

      चित्रकूट में भरत (Page 29)


      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  अयोध्या की सेना का क्या नाम था?

      उत्तर-  अयोध्या की सेना का चतुरंगिणी नाम था ।

       

      प्रश्न-2   गंगा यमुना के संगम पर किसका आश्रम था?

      उत्तर-  गंगा यमुना के संगम पर महर्षि भरद्वाज का आश्रम था ।

       

      प्रश्न-3   राम को वापस लाने वन कौन-कौन गए?

      उत्तर -  राम को वापस लाने वन भरत, मंत्रिगण, सभासद, गुरु वशिष्ठ और नगरवासी गए ।

       

      प्रश्न-4   राम महर्षि भरद्वाज के आश्रम में क्यों नहीं रहना चाहते थे?

      उत्तर -  राम महर्षि भरद्वाज के आश्रम में नहीं रहना चाहते थे ताकि महर्षि को असुविधा ना हो ।

       

      प्रश्न-5   पर्णकुटी कहाँ बनाई गई?

      उत्तर -  पर्णकुटी एक पहाड़ी पर बनाई गई ।

       

      प्रश्न-6   निषादराज गुह ने गंगा पार करने के लिए कितनी नाव जुटायी?

      उत्तर -  निषादराज गुह ने गंगा पार करने के लिए पाँच सौ नाव जुटायी ।



      प्रश्न-7   निषादराज गुह को सेना देखकर क्या संदेह हुआ?

      उत्तर -  निषादराज गुह को सेना देखकर संदेह हुआ कि कहीं राजमद में आकर भरत राम पर आक्रमण करने तो नहीं जा रहें ।

       

      प्रश्न-8   भरत को राम का समाचार किनसे पता चला?

      उत्तर -  भरत को राम का समाचार महर्षि भरद्वाज से पता चला ।

       

      प्रश्न- 6   किसने किससे कहा?

      i. “भेंट के लिए सेना के साथ आने का औचित्य?”

         लक्ष्मण ने राम से कहा ।

       

      ii. “भैया, भरत सेना के साथ इधर आ रहे हैं । लगता है वे हमें मार डालना चाहते हैं । ताकि एकछत्र राज कर सकें ।”

         लक्ष्मण ने राम से कहा ।

       

      iii. “भरत हम पर हमला नहीं करेगा । कभी नहीं । वह हम लोगों से भेंट करने आ रहा होगा ।”

         राम ने लक्ष्मण से कहा ।