Topic outline

    • Page icon

      चित्रकूट में भरत (Page 26)

       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  भरत के नाना कौन थे?

      उत्तर-  भरत के नाना केकयराज थे ।

       

      प्रश्न-2   जब राजा दशरथ की मृत्यु हुई तब भरत कहाँ थे?

      उत्तर-  जब राजा दशरथ की मृत्यु हुई तब भरत अपने ननिहाल केकय राज्य में थे ।

       

      प्रश्न-3   भरत ने सपने में क्या देखा?

      उत्तर -  भरत ने सपने में देखा कि समुद्र सूख गया । चन्द्रमा धरती पर गिर पड़े । वृक्ष सूख गए । राजा दशरथ को एक राक्षसी खींचकर ले जा रही है । वे रथ पर बैठे हैं । रथ गधे खींच रहें हैं ।

       

      प्रश्न-4  भरत को संदेश कब मिला?

      उत्तर -  जिस समय भरत मित्रों को अपना सपना सुना रहे थे ठीक उसी समय अयोध्या से घुड़सवार दूत वहाँ पहुँचे । तभी भरत को संदेश मिला ।

       

      प्रश्न-5  क्या भरत का मन ननिहाल में लग रहा था?

      उत्तर -  भरत का मन ननिहाल में नहीं लग रहा था । उनका मन वहाँ से उचट गया था । वे अयोध्या पहुँचने को उतावले थे ।

       

      प्रश्न- 6 केकयराज ने भरत को कितने रथों और सेना के साथ विदा किया?

      उत्तर -  केकयराज ने भरत को सौ रथों और सेना के साथ विदा किया ।



      प्रश्न- 7 भरत अयोध्या कितने दिनों में पहुँचे?

      उत्तर -  भरत अयोध्या आठ दिनों में पहुँचे ।

       

      प्रश्न- 8 भरत को अयोध्या पहले जैसी क्यों नहीं लगी?

      उत्तर -  भरत को अयोध्या पहले जैसी इसलिए नहीं लगी क्योंकि चारों तरफ शांति थी ।

       

      प्रश्न- 9   किसने किससे कहा?

      i. “मैं नहीं जानता कि उसका अर्थ क्या है? पर सपने से मुझे डर लगने लगा है ।”

         भरत ने अपने संगी साथियों से कहा ।

       

      ii. “पुत्र तुम्हारे पिता चले गए हैं । वहाँ जहाँ एक दिन हम सबको जाना है ।”

         कैकेयी ने भरत से कहा ।