राम का वन-गमन (Page 25)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 वनवासियों ने रात कहाँ बिताई?
उत्तर- वनवासियों ने रात तमसा नदी के तट पर बिताई ।
प्रश्न-2 राजा दशरथ धरती पर कब गिर पड़े?
उत्तर- जब रथ राजा दशरथ की आँखों से ओझल हो गया तब वह धरती पर कब गिर पड़े ।
प्रश्न-3 महाराज दशरथ की राज्य की सीमा कहाँ समाप्त होती थी?
उत्तर - महाराज दशरथ की राज्य की सीमा सई नदी के तट पर समाप्त होती थी ।
प्रश्न-4 श्रृंग्वेरपुर गांव में राम किसके अतिथि थे?
उत्तर - श्रृंग्वेरपुर गांव में राम निषादराज के अतिथि थे ।
प्रश्न-5 सुमंत्र का खाली रथ देख कर लोगों की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर - लोगों ने रथ को घेर लिया और राम के बारे में पूछने लगे ।
प्रश्न- 6 भरत को उनके नाना के घर से तुरंत क्यों बुलाया गया?
उत्तर - राजा दशरथ की मृत्यु के बाद सबकी राय थी कि राजगद्दी खाली नहीं रहनी चाहिए इसलिए भरत को उनके नाना के घर से तुरंत बुलाया गया ।
प्रश्न-7 किसने किससे कहा?
i. “महामंत्री! राम कहाँ हैं? सीता कैसी हैं? लक्ष्मण का क्या समाचार है? वे कहाँ रहते हैं? क्या खाते हैं?”
राजा दशरथ ने महामंत्री से कहा ।
ii. “हे जननी!” अब चौदह वर्ष बाद ही तुम्हारे दर्शन कर सकूंगा ।”
राम ने अपनी जन्मभूमि को प्रणाम करते हुए कहा ।